नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह उड़ी हमले में सेना के 18 जवानों की शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्हें सेना पर गर्व है वह बोलती नहीं पराक्रम दिखाती है।
उन्होंने कश्मीर में मौजूदा अशांति की ओर इशारा करते हुए कहा कि कश्मीर के लोग शांति की बहाली चाहते हैं। किसान अपनी फसलों की बिक्री को लेकर चिंतित हैं।
मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा, “हाल ही में उड़ी में हमारे 18 जवान शहीद हो गए। यह बहुत ही कायराना हमला था। मुझे विश्वास है कि हमारे जवान भविष्य में भी इस तरह के हमलों के मुहतोड़ दवाब देते रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “सेना बोलती नहीं बल्कि पराक्रम दिखाती है।”
कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं। वे राज्य विरोधी लोगों को पहचानने लगे हैं।
उन्होंने कहा, “जिन किसानों ने फल उगाए थे उन्हें बाजार में फल बेचने को लेकर चिंतित हैं।”