श्रीनगर, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय सेना के प्रमुख दलबीर सिंह श्रीनगर पहुंच गए हैं। वह उरी सेक्टर में सैन्य शिविर के दौरे के लिए निकले हैं, जहां रविवार सुबह आतंकवादियों के हमले में 17 जवान शहीद हो गए।
जनरल सिंह जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों और शिविरों की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे।