चेन्नई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट में वैकल्पिक कारोबार को मंजूरी दे दी।
बुधवार को जारी परिपत्र में बाजार नियामक ने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज को ‘ऑप्सन’ ट्रेडिंग की अनुमति दी जाएगी।
परिपत्र में आगे कहा गया, “जो भी कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज ऑप्सन कांट्रैक्ट्स में ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सेबी से पूर्व अनुमति लेनी होगी, जिसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश समय पर जारी कर दिया जाएगा।”
सेबी ने इसके अलावा एक्सचेंजों को निर्देश दिया कि वे अपने सदस्यों को कमोडिटी में ऑप्सन ट्रेडिंग की जानकारी दे दें।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वित वर्ष 2016-17 के बजट भाषण में कहा था, “कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट में सेबी नए डेरिवेटिव उत्पादों को विकसित करेगी।”
इसके बाद सेबी ने एक विशेषज्ञ समिति कमोडिटी डेरिवेटिव एडवाइजरी कमेटी (सीडीएसी) का गठन किया था, ताकि कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार के विकास और प्रभावी विनियमन संबंधी मामलों पर सलाह दे सके।