Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सैन्य विमान हादसों में कमी : पर्रिकर

सैन्य विमान हादसों में कमी : पर्रिकर

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य विमान हादसों में पिछले कुछ दशकों में काफी कमी आई है।

पर्रिकर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि 1970 के दशक के औसतन 29 फीसदी की जगह 2000-10 में हादसों की संख्या औसतन 17 फीसदी हो गई।

उन्होंने कहा कि आगे 2011-15 में यह आंकड़ा गिरकर 19 फीसदी हो गया।

मंत्री ने कहा, “विमान उड़ान की स्थिति ऐसी है कि वे उड़ने की स्थिति में हैं।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जहां हर साल पांच फीसदी हादसे होते थे, वे अब घटकर 1.4 फीसदी हो गए हैं।

पर्रिकर ने कहा कि विमान हादसे की वजह का पता लगाने के लिए पूरी जांच की गई है और न्यायालय की अनुशंसा लागू भी की गई है।

उन्होंने कहा, “हम आगे दुर्घटना में और कमी लाने की कोशिश करेंगे।”

सैन्य विमान हादसों में कमी : पर्रिकर Reviewed by on . नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य विमान हादसों में पिछले कुछ दशकों में काफी कमी आई है।पर्रिकर ने लोकसभा में नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य विमान हादसों में पिछले कुछ दशकों में काफी कमी आई है।पर्रिकर ने लोकसभा में Rating:
scroll to top