नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को सैन्य शिविर पर हुए हमले को एक गंभीर सुरक्षा चूक करार दिया है। इस हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए हैं।
एंटनी ने यहां संवावददाताओं से कहा, “यह घटना पठानकोट में हुए हमले की ही तरह है। दोनों जगहों पर आतंकवादी सैन्य शिविरों में प्रवेश करने में कामयाब रहे हैं और यह एक बड़ी सुरक्षा चूक है।”
उन्होंने कहा, “कश्मीर मुद्दा दायरे से बाहर जा रहा है और एक खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। यह सब पाकिस्तान की जानकारी में हो रहा है।”
पंजाब के पठानकोट में आतंकवादियों ने जनवरी में भारतीय वायुसेना अड्डे पर हमला कर दिया था, जिसमें सात सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।