Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सैफ खेलों में भारतीय एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व करेंगे इंदरजीत, पुवम्मा

सैफ खेलों में भारतीय एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व करेंगे इंदरजीत, पुवम्मा

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। एशियन चैम्पियन शॉटपुट खिलाड़ी इंदरजीत सिंह और स्टार एथलीट एम. आर. पुवम्मा इसी हफ्ते शुरू हो रहे दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व करेंगे।

शिलांग और लाजोंग में पांच से 16 फरवरी के बीच होने वाले सैफ खेलों के लिए सोमवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने 68 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।

इंदरजीत एवं पुवम्मा के अलावा भारतीय टीम में ओलम्पिक खेल चुके शॉट पुट खिलाड़ी ओमप्रकाश सिंह करहाना भी शामिल हैं। भारतीय टीम में 36 पुरुष एथलीट और 32 महिला एथलीट शामिल हैं।

सैफ खेलों में नौ से 12 फरवरी के बीच एथलेटिक्स स्पर्धाएं खेली जाएंगी।

भारत 2010 में ढाका में हुए सैफ खेलों के पिछले संस्करण में शीर्ष पर रहा था। तब भारतीय खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण सहित 29 पदक जीते थे। श्रीलंका तब दूसरे स्थान पर रहा था और इस बार भी भारत को श्रीलंका से कड़ी चुनौती मिल सकती है।

सैफ खेलों के 12वें संस्करण में पुरुष वर्ग की 20 स्पर्धाएं, जबकि महिला वर्ग की 17 स्पर्धाएं खेली जाएंगी।

एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “सैफ खेलों का 12वां संस्करण विशेष मायने रखता है, क्योंकि इस बार यह गुवाहाटी में आयोजित हो रहा है। हमें इस बार भी सर्वाधिक पदक जीतने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान हमारे शीर्ष खिलाड़ी रियो ओलम्पिक-2016 की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे, इसलिए हमने अनुभवी और युवा प्रतिभाओं से सजी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने की कोशिश की।”

इस बीच गुवाहाटी और शिलांग में सैफ खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

सैफ खेलों में भारतीय एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व करेंगे इंदरजीत, पुवम्मा Reviewed by on . नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। एशियन चैम्पियन शॉटपुट खिलाड़ी इंदरजीत सिंह और स्टार एथलीट एम. आर. पुवम्मा इसी हफ्ते शुरू हो रहे दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय एथल नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। एशियन चैम्पियन शॉटपुट खिलाड़ी इंदरजीत सिंह और स्टार एथलीट एम. आर. पुवम्मा इसी हफ्ते शुरू हो रहे दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय एथल Rating:
scroll to top