नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने टेलीविजन की नई श्रृंखला उतारी है, जिसमें फ्लैगशिप क्यूएलईडी, मिड रेंज यूएचडी और मेक फॉर इंडिया ‘कॉन्सर्ट’ सीरीज के नए मॉडल शामिल हैं।
कंपनी की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान में सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक (इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार) पीयूष कुन्नापल्ली ने कहा, “भारत में उपभोक्ता बढ़ रहे हैं और बड़े और बेहतर टीवी की तरफ जा रहे हैं। इसी ट्रेंड के चलते हमने अपने यूएचडी लाइन-अप का 60 फीसदी विस्तार किया है और इनोवेटिव फीचर्स जैसे एम्बिएन्ट मोड और शानदार साउंड क्वॉलिटी के साथ नए उत्पाद लांच किए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने व्यापक शोध के बाद पाया कि आज के उपभोक्ताओं को अपने लिविंग रूम के लिए टीवी से भी कुछ बढ़कर और बेहतर चाहिए। सैमसंग क्यूएलईडी टीवी का एम्बिएन्ट मोड आपके होम इंटीरियर के साथ घुल-मिल जाता है। हमारे सामने यह भी आया कि भारतीय उपभोक्ता साउंड क्वालिटी पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं, इसीलिए साउंड का शानदार अनुभव देने के लिए हमने कॉन्सर्ट सीरीज पेश की है। इसी तरह यूएचडी सीरीज भी नए इनोवेशन्स और बेहतरीन फीचर्स अपनी साथ लेकर आती है।”
कंपनी ने कहा कि 2018 में 55 इंच से 75 इंच के साइज में आठ क्यूएलईडी टीवी मॉडल पेश किए जाएंगे, जिनमें फ्लैट और कव्र्ड वेरिएन्ट शामिल हैं। क्यूएलईडी टीवी की कीमत 2,45,000 रुपये से शुरू होगी।
सैमसंग के शुरुआती स्तर के यूएचडी 7100 सीरीज से शुरू होंगे, जिसके बाद 7470, 8000 और अंत में द फ्रेम आएगा। यूएचडी रेंज की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होगी।
बयान में कहा गया कि ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन्स के तहत सैमसंग ने दो अलग-अलग वेरियेशन्स के साथ कॉन्सर्ट सीरीज पेश की है, स्मार्ट कॉन्सर्ट और जॉय कॉन्सर्ट।
बयान के अनुसार, स्मार्ट कॉन्सर्ट और जॉय कॉन्सर्ट 32 इंच, 43 इंच और 49 इंच के साइज में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 27,500 रुपये से शुरू होगी।