लंदन, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। सैम एलार्देसे ने इंग्लैंड फुटबाल क्लब के साथ आपसी सहमति से कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ 67 दिनों के कार्यकाल और एक मैच के बाद ही एलार्देसे ने यह फैसला लिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि एक समाचार पत्र की जांच में यह सामने आया कि एलार्देसे ने खिलाड़ियों के ‘ट्रांसफर’ के नियमों को मनमाफिक करने से संबंधित सुझाव दिए थे।
एलार्देसे (61) पर एक कंपनी के 400,000 पौंड के एक सौदे के लिए अपने कोच पद के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया गया है।
फुटबाल संघ ने अपने एक बयान में कहा कि एलार्देसे का कृत्य अनुचित था और उनके स्थान पर अस्थायी रूप से गारेथ साउथगेट कोच पद का कार्यभार संभालेंगे।
संघ ने कहा कि एलार्देसे ने निर्णय के दौरान की गई गलतियों की बात कबूली और इसके लिए माफी भी मांगी है।