लंदन, 24 फरवरी (आईएएनएस)। गायक सैम स्मिथ का कहना है कि वह दिल टूटने या प्रेम में पड़ने को लेकर कभी चिंतित नहीं होते, क्योंकि उन्हें लगता है कि दोनों मे से कोई भी परिस्थिति उन्हें अधिक अच्छा इंसान बनने में मदद देगी।
‘वॉग’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में सैम ने कहा, “मैं खुद से कहता हूं, ‘गलतियां करो। तुम केवल 22 साल के हो। जितने ज्यादा हो सके उतने लोगों से प्यार करो। अपना दिल टूटने दो।’ मुझे एक इंसान के रूप में इन सब भावनाओं को महसूस करना होगा, क्योंकि वर्तमान में मेरा जीवन जैसा है, वह पूरी तह मानवीय नहीं है।”
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, सैम ने हाल ही में अपनी प्रेमिका से हुए अलगाव के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि यह सब उन्हें सशक्त बनाता है।”
बकौल सैम, “मुझे दुनिया से अपनी गोपनीय बातों को साझा करना अच्छा लगता है। यह एक बेहद भावुक घटना थी। इससे मुझे खुद को मजबूत बनाने में मदद मिली।”