मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में होने वाले अपराधों पर आधारित एक फिल्म का निर्माण चल रहा है। यह सुब्बू पेटेटी द्वारा लिखित है और डीएआर मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित होगी।
सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म वर्ष 2009 के सत्यम धोखाधड़ी मामले पर आधारित है, लेकिन निर्माताओं ने यह पुष्टि करने से इंकार कर दिया है कि क्या यह फिल्म फर्म के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष रामालिंगा राजू की बायोपिक है।
डीएआर मोशन पिक्चर्स के विवेक रंगचारी ने कहा, “हम सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में होने वाले सफेदपोश अपराधों पर आधारित फिल्म बना रहे हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में होंगी।”
उन्होंने कहा, “हम निदेशक और कलाकारों की चयन प्रक्रिया में व्यस्त हैं। जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। हम यह फिल्म अगले साल रिलीज करने की सोच रहे हैं।”
सह-निर्माता जसवीर सिंह ने कहा, “हम इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।”