नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ ने नए ब्रांड के साथ नया लोगो भी पेश किया है, जिसमें ऊर्जावान नजरिए के साथ विभिन्न रंगों को दिखाया गया है। इनमें विविधता, गहराई, नवीनता, प्रासंगिकता और लोकप्रियता के प्रमुख पहलुओं को शामिल किया गया है।
इस ब्रांड की नई पहचान के प्रसार के लिए सोनी लिव ने एक ब्रांड फिल्म भी लांच की है। इस फिल्म की शूटिंग रोमानिया में की गई है।
गौरतलब है कि ‘अमर सर्कस’ का जन्म भी रोमानिया में हुआ था और इसे संवादपरक मनोरंजन का प्रारंभ भी माना जाता है। फिल्म ‘जोकर’ पर आधारित है। फिल्म के जरिए सोनी लिव ने खुद को भावनाओं के रंगमंच के रूप में स्थापित किया है जिसमें भागीदारीपूर्ण और विचारोत्तेजक कंटेंट के साथ प्रत्येक भावना एवं विचार को दर्शाने की कोशिश की गई है।
सोनी लिव के डिजिटल बिजनेस हेड और ईवीपी उदय सोढ़ी ने कहा, “सोनी लिव पिछले चार सालों से भारतीय डिजिटल मनोरंजन उद्योग में सक्रिय है और ओटीटी कंटेंट के अधिक देशव्यापी बनने के साथ ही हमारे लिए अब नए ब्रांड फोकस का निर्माण करने का समय आ गया है। हम उन महत्वपूर्ण पहलुओं को पेश करना चाहते हैं, जिनके आधार पर हमारे दर्शक हमें पहचानते हैं।”