ब्रातिस्लावा (स्लोवाकिया), 7 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी की मिकेला शिफरिन ने उत्तरी स्लोवाकिया के जासना में जारी महिला अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप की स्लालोम स्पर्धा में स्वर्म पदक हासिल किया है।
शिफरिन ने रविवार को स्विट्जरलैंड की वेंडी होल्डनर से 2.36 सेकेंड पहले रेस पूरी की। स्लोवाकिया की वेरोनिका जुजुलोवा तीसरे स्थान पर रहीं। वह शिफरिन से 2.77 सेकेंड पीछे रहीं।
स्लोवाकिया में 30 साल के बाद पहली बार अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप का आयोजन हो रहा है। अब तक इस आयोजन में 17 हजार लोग आ चुके हैं।