लॉस एंजेलिस, 23 मई (आईएएनएस)। फिल्म ‘सोलो : ए स्टार वॉर्स’ के अभिनेता जुनास सुतोमो ने कहा कि उन्होंने फिल्म के उस सबसे महत्वपूर्ण ²श्य के शॉट के दौरान कोई दबाव महसूस नहीं किया, जिसमें च्यूबाका और हान सोलो पहली बार मिलते हैं।
फिल्म में 31 वर्षीय अभिनेता च्यूबाका का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने उस दृश्य की शूटिंग के दौरान प्रशंसकों की अपार अपेक्षाओं को लेकर दबाव महसूस नहीं किया जिसमें उनके किरदार की हान सोलो से मुलाकात होती है। हान का किरदार एल्डन हरेनरीच निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह ²श्य पहली बार में अच्छा नहीं हुआ, इसके बावजूद उस दृश्य की शूटिंग उनके लिए सबसे यादगार क्षण था।