लॉस एंजेलिस, 23 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका डॉली पार्टन का कहना है कि उनका संगीत की दुनिया को अलविदा कहने का कोई विचार नहीं है और वह स्टेज पर परफॉर्मेस के दौरान ही मरना पसंद करेंगी।
पार्टन ने ‘पीपल डॉट कॉम’ को बताया, “यह जब होगा, तब होगा। मैं ऐसा ही महसूस करती हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं अभी भी यहां हूं। कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास इतनी प्रतिभा है, जितनी मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचती थी और हां सपने सच होते हैं। अपने काम से प्यार करना आना चाहिए खुद में विश्वास होना चाहिए। मैंने कभी भी रिटायर होने का नहीं सोचा।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं गाते हुए ही दम तोडूंगी।”