लॉस एंजेलिस, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कैथरीन हान का कहना है कि वह साल 2008 की फिल्म ‘स्टैप ब्रदर्स’ का सीक्वल बेहिचर करना चाहती हैं।
हन ने स्पष्ट किया कि किस तरह ‘स्टैप ब्रदर्स’ ने फॉलो-अप के लिए बहुत जगह छोड़ी है।
अभिनेत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, “खैर फिल्म की कहानी का प्लॉट जीरो है। आप इसमें कुछ भी कर सकते हैं और मैं इस दिल से और बेहिचक करना चाहूंगी।”
वर्ष 2008 की फिल्म में हान ने एलिस हफ की भूमिका निभाई थी, जो एडम स्कॉट के किरदार डेरेक हफ की पत्नी थीं।