नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को घोषणा की कि 10 दिसंबर से चेन्नई और बैंकाक के बीच एक नई सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू की जाएगी।
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को घोषणा की कि 10 दिसंबर से चेन्नई और बैंकाक के बीच एक नई सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू की जाएगी।
स्पाइसजेट ने चेन्नई-बैंकाक मार्ग पर सीमित अवधि के लिए 9,999 रुपये का शुरुआती वापसी किराया रखा है, जिसमें सबकुछ शामिल होगा।
नई उड़ान सेवा सप्ताह के छह दिन संचालित होगी।
स्पाइसजेट के बिक्री एवं वितरण संबंधित मामलों की प्रमुख और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिल्पा भाटिया ने कहा, “हम मानते हैं कि दक्षिणी बाजारों में भी एक अपार संभावना है और यह उड़ान चेन्नई के रास्ते देश के बाकी हिस्सों के यात्रियों को बैंकाक से जोड़ने में मददगार साबित होगी।”
नई उड़ान बैंकाक के लिए कंपनी की दूसरी सेवा है। कंपनी ने बैंकाक के लिए पहली उड़ान कोलकाता से पिछले वर्ष शुरू की थी।