नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। किफायती विमानन सेवा स्पाइसजेट ने सोमवार को मालवाहक हवाई सेवा की शुरुआत की।
एयरलाइन ने अपने पहले मालवाहक विमान को यहां शामिल किया। तीन अन्य मालवाहक विमानों के इसके बेड़े में 2018-19 में शामिल होने की उम्मीद है।
वर्तमान में देश में सिर्फ पांच मालवाहक विमान हैं।
कंपनी के भीतर अलग डिविजन को ‘स्पाइसएक्सप्रेस’ नाम दिया गया है।
कंपनी पहला मालवाहक विमान दिल्ली और बेंगलुरू के बीच संचालित करने की योजना बना रही है।