नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। सरकार ने जहां स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) को समायोजित सकल आय (एजीआर) के पांच फीसदी से घटाकर तीन फीसदी करने का फैसला किया है, वहीं दूरसंचार उद्योग ने मंगलवार को दूरसंचार विभाग से मांग की है कि इसे और घटाकर एक फीसदी तक लाया जाए।
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने मंगलवार को केंद्रीय दूरसंचार सचिव जे.एस. दीपक को भेजे एक पत्र में कहा है, “शुरू में सभी स्पेक्ट्रमों के लिए एसयूसी समान रूप से तीन फीसदी किया जाए, जिसे बाद में चरणबद्ध तरीके से और घटाते हुए एक फीसदी तक लाया जा सकता है।”
यह पत्र सीओएआई महानिदेशक राजन एस. मैथ्यूज ने लिखा है।
वोडाफोन इंडिया ने एक अलग बयान में कहा है कि एसयूसी को पांच फीसदी से घटाकर तीन फीसदी किए जाने से उद्योग को राहत मिलेगा।
वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने कहा, “दूरसंचार उद्योग पर भारी भरकम कर्ज है। एसयूसी को पांच फीसदी से घटाकर तीन फीसदी किए जाने से नकदी का प्रवाह मुक्त हो जाएगा, जिसका उपयोग नेटवर्क प्रसार और सेवा सुधार में किया जा सकता है।”