मेड्रिड, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। एटलेटिको मेड्रिड ने स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में हुएस्का क्लब को 3-0 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, हुएस्का हाल ही में मुख्य ग्रुप में शामिल हुआ क्लब है।
हुएस्का को हराकर डिएगो सिमोन की टीम ने स्पेनिश लीग में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।
एंटोनी ग्रीजमैन ने 16वें मिनट में ही गोल करते हुए रियल का खाता खोला।
इसके बाद, थॉमस ने 29वें और कोके ने 33वें मिनट में गोल कर रियल को पहले हाफ में ही हुएस्का के खिलाफ 3-0 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में अपने अच्छे डिफेंस से रियल ने हुएस्का को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में 3-0 से जीत हासिल की।