वीगो (स्पेन), 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। जैमी माटा की ओर से किए गए गोल के दम पर गेटाफे ने स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में सेल्टा वीगो क्लब को बराबरी पर रोका।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात को दोनों क्लबों के बीच खेला गया सातवें दौर का मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ।
सेल्टा क्लब ने इस मैच की अच्छी शुरुआत की। 33वें मिनट में मेक्सी गोमेज के गोल ने टीम का खाता खोला।
गेटाफे के खिलाफ इस बढ़त के साथ सेल्टा क्लब ने पहले हाफ का समापन किया।
इसके बाद, दूसरे हाफ में सेल्टा को मौका मिला और उसने 78वें मिनट में माटा के गोल से सेल्टा के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
दोनों में से कोई भी क्लब इसके बाद गोल नहीं दाग पाया और ऐसे में दोनों टीमों के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।