मेड्रिड, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। एफसी बार्सिलोना ने रविवार को खेले गए स्पेनिश लीग मुकाबले में लेवांते को 4-1 से हरा दिया।
इस मैच में बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ने दो गोल किए। मेसी ने हालांकि एक पेनाल्टी भी मिस किया।
इस जीत के साथ बार्सिलोना ने खुद को स्पेनिश लीग की टीमों की तालिका में शीर्ष पर बनाए रखा है। बार्सिलोना इस सत्र में अजेय है।