मेड्रिड, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग में स्पोर्टिग गिजोन के खिलाफ खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में लुईस सुआरेज और राफिन्हा की ओर से दागे गए गोल ने बार्सिलोना को बढ़त दिलाई और इस के दम पर क्लब ने जीत हासिल की।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना ने गिजोन को 5-0 से मात दी। इस मुकाबले में स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी चोटिल होने के कारण शामिल नहीं हो पाए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना के कोच लुइस एनरीक ने शनिवार को हुए इस मुकाबले में पांच बदलाव किए। बुधवार को एटलेटिको मेड्रिड के खिलाफ खेले के मैच में मेसी चोटिल हो गए थे।
मुकाबले के पहले हाफ में 29वें मिनट में सुआरेज और 32वें मिनट में राफिन्हा की ओर से दागे गए गोल ने बार्सिलोना को 2-0 से बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में भी मुकाबले पर अपना दबदबा कायम रखेते हुए बार्सिलोना ने तीन ओर गोल दागे और जीत हासिल की।
बार्सिलोना के लिए अन्य तीन गोल नेमार (81वें मिनट, 88वें मिनट), अर्दा तुरान (85वें मिनट) ने किए और गिजोन को 50 से मात दी।