मेड्रिड, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मेसेडोनिया के फारवर्ड एनिस बारडी के शानदार गोल की बदौलत लेवांते ने यहां स्पेनिश लीग के आठवें दौर के मुकाबले में गेटाफे को 1-0 से हराया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शनिवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
पहले हाफ में दोनो टीमों ने आक्रामक रवैया अपनाया और डिफेंस की बजाए अटैक करने पर अधिक विश्वास दिखाया। कोई भी टीम हालांकि, पहले हाफ में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।
लेवांते के मुख्य कोच पाको लोपेज ने पार्सिक की जगह बारडी को मौका दिया जिससे मेहमान टीम के खेल में बदलाव आया और वह गेटाफे के डिफेंस को भेदने में कामयाब हो पाया।
बारडी ने 60वें मिनट में मैच को एकमात्र गोल दागा।