वालेंसिया, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब वालेंसिया ने अपने अंतिरम कोच सल्वाडोर गोंजालेज के मार्गदर्शन में स्पेनिश लीग के इस सत्र की पहली जीत हासिल की है।
उसने लीग में अलावेस को 2-1 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लगातार चार हार के बाद मेजबान टीम इस मैच में काफी आक्रामक दिख रही थी।
गोल करने की कोशिश कर रही वालेंसिया के लिए पहला गोल 28वें मिनट में आया। अलावेस के लागुआर्डिया ने आत्मघाती गोल कर वालेंसिया को बढ़त दिला दी।
हाफ टाइम में जाने से पहले टोक्वेरो ने अलावेस के लिए गोल कर उसे बराबरी ला दिया।
वालेंसिया ने दूसरे हाफ में पहले से ज्यादा आक्रामकता दिखाई लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं हो पा रही थी।
मैच ड्रॉ की तरफ बढ़त लग रहा था लेकिन 88वें मिनट में वालेंसिया को पेनाल्टी मिली जिसे डेनियल पारेजो ने गोल में बदल कर टीम के जीत के सूखे को खत्म किया।