वालेंसिया, 5 नवंबर (आईएएनएस)। वालेंसिया ने स्पेनिश लीग में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए शनिवार को लेगानेस को 3-0 से हराया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक यह वालेंसिया की लीग में लगातार सातवीं जीत है। इस जीत ने क्लब को लीग तालिका में 27 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
दूसरी ओर, लेगानेस को लगातार दूसरी हार मिली है। इस टीम के 17 अंक हैं और यह आठवें स्थान का दावा कर रही है।
वालेंसिया के लिए मैच का पहला गोल डेनियल पेरेजो ने किया। इसके बाद गोंकालो गुएडेस ने 55वें मिनट में दूसरा गोल किया। मैच का तीसरा और अंतिम गोल रोड्रिगो ने 71वें मिनट में किया।