मैड्रिड, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के मालागा शहर में एक गैस सिलेंडर विस्फोट में 70 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट वेलेज-मालागा कस्बे के एक कैफे में हुआ।
घटनास्थल की तस्वीरों से पता चला कि इस दुर्घटना से ला बोहेमिया कैफे को काफी नुकसान हुआ और मलबे के टुकड़े सड़क किनारे बिखरे हुए थे।
स्थानीय समाचार पत्र ‘ला ओपिनियन दे मालागा’ ने कहा कि खानसामा ने विस्फोट से कुछ मिनटों पहले अलार्म बजाकर लोगों को सूचना दी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।