मैड्रिड, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेनिश सोशलिस्ट पार्टी (पीएसओसी) के नेता और प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने कहा कि रविवार के आम चुनाव में मिली जीत के बाद अब उनकी पार्टी ‘यूरोपीय समर्थक’ सरकार बनाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्पेनिश आंतरिक मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 99 प्रतिशत वोटों की गिनती के बाद, 350 सीटों वाली कांग्रेस ऑफ डिप्टीज में पीएसओई ने 28.70 प्रतिशत मतों के साथ 123 सीटों पर जीत दर्ज की है।
इसका अर्थ यह है कि पीएसओई ने पिछली बार से 37 सीटें अधिक हासिल की हैं। जून 2016 में सोशिलिस्ट पार्टी ने 22.63 प्रतिशत मतों के साथ 85 सीटों पर जीत हासिल की थी।
रविवार को आए परिणामों के मुताबिक, सोशलिस्ट पार्टी ने दक्षिणपंथी पीपुल्स पार्टी (पीपी) से 57 सीटें अधिक हासिल की। पीपी को मतदान में दूसरा स्थान मिला, जिसका सबसे बड़ा कारण उनका वोट प्रतिशत गिरना रहा। जहां 2016 जून के चुनाव में उन्हें 33.01 प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं इस बार उन्हें 16.69 प्रतिशत वोट मिले। दक्षिणपंथी खेमे के वोट अधिकतर तीन पार्टियों में बंट गए।
पीपी ने अल्बर्ट रिवेरा की सेंटर-राइट पार्टी सियुदादानोस से वोट खो दिए, जिसने 15.85 प्रतिशत वोट लेकर 57 सीटें जीतीं, जबकि अति दक्षिणपंथी वॉक्स 24 सीटों के साथ पहली बार कांग्रेस में प्रवेश कर रही है। उसे 10.26 प्रतिशत वोट हासिल हुए।
रविवार रात यहां पार्टी मुख्यालय से सांचेज ने कहा, “सोशलिस्ट पार्टी ने चुनाव जीत लिया है और इसके साथ ही हमने भविष्य जीत लिया है और अतीत को पीछे छोड़ दिया है।”
उन्होंने कहा, “हमने दिखाया है कि यह एक महान और ठोस लोकतंत्र है, जहां लाखों लोगों ने लोकतंत्र और भविष्य की रक्षा के लिए मतदान किया है।”
सांचेज ने कहा कि दक्षिणपंथी ब्लॉक के खिलाफ लेफ्ट की जीत से पता चला कि स्पेन के लोग “पीछे की ओर नहीं जाना चाहते हैं, बल्कि ऐसा देश चाहते हैं, जो भविष्य में दिखे।”
उन्होंने कहा, “हमने स्पेनिश लोगों, यूरोप और दुनिया को भी संदेश दिया है कि आप प्रतिक्रियावादियों और सत्तावाद के खिलाफ जीत सकते हैं।”
हालांकि उन्हें अब एक गठबंधन सरकार बनाने की आवश्यकता होगी। सांचेज के अनुसार, “यह चुनाव जीतने और शासन करने का सवाल था और यहां हम चुनाव जीत गए हैं और हम स्पेन पर शासन करने जा रहे हैं।”