लंदन, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल एसोसिएशन ने कहा है कि वह राष्ट्रीय फुटबाल टीम के नए कोच की तलाश स्पेन के साथ होने वाले दोस्ताना मुकाबले के बाद करेगा।
इंग्लैंड और स्पेन के बीच 15 नवम्बर को लंदन में मुकाबला खेला जाएगा।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सैम एलरदाइस को इंग्लैंड के कोच पद से हटाए जाने के बाद से गारेथ साउथगेट अंतरिम कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।
साउथगेट (46) अगले चार मुकाबलों में इंग्लैंड टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम का माल्टा से आठ अक्टूबर को, 11 अक्टूबर को स्लोवेनिया से, 11 नवम्बर को स्कॉटलैंड से और 15 नवम्बर को स्पेन से मुकाबला होगा।
इंग्लिश फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन ग्रेग क्लार्क ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ को दिए अपने बयान में कहा कि वह एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन ग्लेन और विकास निदेशक डान एशवर्थ के साथ टीम के लिए नए कोच की नियुक्ति प्रक्रिया का नेतृत्व करेंगे।