नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े यूथ शो युवा-आधारित रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 11 में वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी।
संयुक्ता ने आईएएनएस से कहा, “मैं ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 11 में बतौर वाइल्ड कार्ड आ रही हूं। मैं लोगों को इस कदर मजबूर कर दूंगी, कि वह अपनी स्ट्रैटजी बदल देंगे। मेरी एंट्री यकीनन कंटेस्टेंट को चौंका देगी।”
उन्होंने कहा, “मैं दोस्ती में विश्वास करती हूं और मैं उन लोगों को महत्व दूंगी, जो मुझे प्यार करते हैं। मैं प्यार में पड़ने के आइडिया में ज्यादा बिलीव नहीं करती लेकिन अगर मुझे कोई ऐसा मिले, जिससे मैं कनेक्ट कर पाऊं और इस गेम में आगे बढ़ पाऊं तो मैं बहुत खुश हो पाऊंगी।”
संयुक्ता ने कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वह ‘एमटीवी रोडीज’ के सीजन 15 में भी थीं और कन्नड़ ‘बिग बॉस’ के पांचवें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं।