नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति संतोषजनक है और 23 जिले खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं।
तोमर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किए जाने के बाद देश ने स्वच्छता के मामले में बहुत कुछ हासिल किया है।”
मंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बड़ी संख्या में लोग इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।
तोमर ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर घर में एक शौचालय हो और उसका इस्तेमाल किया जाए।” उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं, शिक्षण संस्थान और अन्य सामाजिक संस्थाएं इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं।
स्वच्छता मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय लोगों के बीच शौचालय बनवाने और उनका इस्तेमाल करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। मंत्रालय ने फिल्में बनाई हैं जिनमें आम आदमी और अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर जैसी मशहूर हस्तियों को पेश किया गया है। ये फिल्में देश भर में सभी भाषाओं में दिखलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में जगह की कमी जैसी समस्याओं के कारण घर में शौचालय बनाना संभव नहीं है, वहां सार्वजनिक शौचालय बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
तोमर ने कहा कि कुछ हिस्सों में कचरा प्रबंधन एक समस्या है और उससे निपटा जा रहा है। शौचालय का कचरा कहां डाला जाए, इस बारे में हमलोग काम कर रहे हैं।