नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सैनिकों का सोमवार को शुक्रिया अदा किया।
देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत उन सैनिकों को कभी नहीं भूल सकता, जिनकी बदौलत हम आजादी का लुत्फ उठाते हैं।
भाषण में सैनिकों की चर्चा का समारोह में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने लंबे समय से लंबित ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना को मंजूरी दे दी और सैनिकों के परिवारों को खुशियां दीं।