शिकागो, 26 फरवरी (आईएएनएस)। शिकागो में रहने वाले भारतवंशी अमेरिकी चिकित्सक को स्वास्थ्य सेवा में धोखाघड़ी के लिए 18 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। उनका चिकित्सा लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है।
अनीक लाइफ साइंस मेडिकल कार्पोरेशन के मालिक सतीश नारायणप्पा बाबू को सितंबर 2014 में मरीजों को गैर-कानूनी तरीके से ऑक्सीकोडोन जैसी प्रतिबंधित दवाएं लिखने और करीब 5,00,000 डॉलर का फर्जी बिल बनाने के लिए दोषी ठहराया गया है।
फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन की विज्ञप्ति के अनुसार, 48 वर्षीय बाबू ने डेरिएन और अर्लिगटन हाइट्स में क्लिनिक चलाने के दौरान धोखे से 2,16,000 डॉलर कमाए थे।
अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जॉन जे. थार्प ने बाबू को तीन साल तक निगरानी और 2,21,012 डॉलर के हर्जाने की भी सजा सुनाई।
बाबू ने स्वीकार किया कि वह नवंबर 2011 से लेकर फरवरी 2014 तक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े घोटाले में शामिल रहे थे।
उन्होंने यह भी माना कि नवंबर 2012 से लेकर दिसंबर 2013 में उन्होंने एक मरीज को ऐसी कई प्रतिबंधित दवाएं लिखी थीं, जबकि उन्होंने उसकी कोई जांच नहीं की थी। वह मरीज वास्तव में एक खुफिया एजेंट था।
उन्होंने अनीक लाइफ साइंसेज में प्रिस्क्रिप्शन जारी करने के लिए सहयोगी भी रखा था, जिसके पास इस काम के लिए उपयुक्त प्रमाणपत्र नहीं था।
इसी दौरान बाबू ने उन सेवाओं के लिए भी स्वास्थ्य सेवाओं के फर्जी दावे पेश किए थे, जो उनके या किसी अन्य चिकित्सक द्वारा नहीं दिए गए थे।