लंदन, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। टोटेनहम हॉटस्पर के मिडफील्डर डेले अली मंगलवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में इंग्लैंड के साथ मैदान पर नहीं उतरेंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अली ने मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण इंग्लैंड टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।
इंग्लैंड के 22 वर्षीय खिलाड़ी अली का इलाज उनके क्लब द्वारा किया जाएगा। वह लेस्टर में किंग पावर स्टेडियम में अपनी टीम के साथ शामिल नहीं होंगे।
अली की अनुपस्थिति के कारण इंग्लैंड के मुख्य कोच गारेथ साउथगेट ने उनके स्थान पर लेस्टर के बेन चिलवेल और दमाराई ग्रे को टीम में शामिल किया है।
इंग्लैंड को इससे पहले स्पेन के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।