बुडापेस्ट, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-बी में हुए मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने हंगरी को 3-2 से मात दी।
क्वालीफायर में शुक्रवार को हुए इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ।
मुकाबले के दूसरे हाफ में स्विट्जरलैंड ने अपना दबदबा बनाते हुए 51वें मिनट में पहला गोल दागा। टीम के लिए यह गोल हेरिस सेफेरोविच ने किया। हालांकि, इसके बाद 53वें मिनट में हंगरी की ओर से एडम सैलाए ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
रिकाडरे रॉड्रिगेज ने इसके बाद 67वें मिनट में स्विट्जरलैंड के लिए गोल दागा और टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई। हंगरी ने एक बार फिर वापसी करते हुए 72वें मिनट में दूसरा गोल दागा और मुकाबले को 2-2 से बराबर कर लिया। टीम के लिए यह गोल भी सैलाए ने किया।
सैलाए के गोल के खिलाफ मुकाबले के अंतिम मिनट में वैलेंटिन स्टॉकर ने गोल दागा और स्विट्जरलैंड को हंगरी पर 3-2 से जीत दिलाई।
इस मुकाबले के बाद जहां हंगरी को एक अंक मिला है, वहीं स्विट्जरलैंड क्वालीफायर के ग्रुप-बी में छह अंकों के साथ शीर्ष पर है।