लॉस एंजेलिस, 18 मार्च (आईएएनएस)। पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट और केल्विन हैरिस के अक्सर मिलने-जुलने की खबरें बीते महीने ब्रिट अवॉर्ड के बाद से कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं।
कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों के बीच बेजोड़ रिश्ता है।
स्कॉटिश डीजे हैरिस का हाल ही में उनकी प्रेमिका अरिका वॉल्फ से अलगाव हुआ है और उसके बाद से स्विफ्ट के साथ उनका मिलना जुलना काफी बढ़ गया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, बीते सप्ताह 25 वर्षीया स्विफ्ट हैरिस के लास वेगास वाले मकान पर उनसे मिलने भी गई थीं।
एक सूत्र ने पत्रिका ‘ग्रेजिया’ को बताया, “हालांकि यह स्विफ्ट और हैरिस की शुरुआत है, लेकिन दोनों एक दूसरे में खोए हुए लगते हैं और हर रोज फोन पर संदेशों के माध्यम से खूब बातें भी करते हैं।”
सूत्र ने बताया, “बीते सप्ताह लास वेगास में दोनों ने खूब मस्ती की। स्विफ्ट अपने दोस्तों से यह भी कहती हैं कि वह हैरिस को अपने दिमाग से नहीं निकाल सकतीं।”