मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उनकी वर्ष 2014 में आई रूमानी-हास्य फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ ने उनकी जिंदगी बदल दी।
फिल्मकार करण जौहर की इस फिल्म में वरुण के साथ मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट थीं, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया था।
फिल्म प्रदर्शन के एक साल पूरे होने पर वरुण ने ट्वीट किया, “इस फिल्म ने वास्तव में मेरी जिंदगी बदल दी। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। करण जौहर को धन्यवाद। शशांक खेतान को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और आलिया को खास तौर पर धन्यवाद।”
फिल्म प्रदर्शन के एक साल पूरे होने पर करण और आलिया ने भी इस बारे में ट्विटर पर लिखा। करण ने लिखा, “एक बेहतरीन प्रेम कहानी। सैटरडे सैटरडे..याद आ रहा है।”
वहीं, आलिया ने लिखा, “इतनी खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए शशांक खेतान को धन्यवाद।” उन्होंने वरुण के साथ फिल्माए अपने गाने ‘मैं तैनु समझावां..’ को भी याद किया।