चेन्नई, 8 मई (आईएएनएस)। हिंदी फिल्म ‘आप का सुरूर’ में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री हंसिका मोटवानी अभिनेता-फिल्मकार सुंदर सी. की आगामी तमिल फिल्म ‘अरनमनई 2’ में काम करेंगी। यह दोनों की साथ में चौथी फिल्म है।
हंसिका ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “अरनमनई’ ब्रांड लौट आया है। चौथी बार हाथ मिलाया है। मैं और मेरे पसंदीदा सुंदर सर। ‘अरनमनई 2।”
‘अरनमनई 2’ में तृषा कृष्णन और सिद्धार्थ भी हैं।
यह पिछले साल की सबसे बड़ी सफल तमिल फिल्म ‘अरनमनई’ का सीक्वल है। इसमें हास्य अभिनेता सूरी भी अहम भूमिका में हैं। बाकी कलाकारों का चयन भी जल्द होगा।
हंसिका की झोली में इस वक्त पांच तमिल फिल्में हैं।