रियाद, 6 अक्टूबर –सऊदी अधिकारियों ने मृत्युदंड पाए कैदियों की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें हज करने की अनुमति दे दी है। अरब न्यूज ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2009 में कारागार निदेशालय ने कैदियों, खास तौर से लंबी सजा पाए कैदियों को हज करने का मौका देने की संभावना के लिए एक अध्ययन किया था।
अध्ययन में कैदियों की हज में आने वाली बाधाओं की समीक्षा की गई थी।
निदेशालय ने बताया कि कैदियों के लिए मौजूदा तीर्थयात्रा कार्यक्रम न्यायिक आदेश के अनुसार किए जाते हैं।
सर्वेक्षण के बाद निदेशालय ने नए धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत की जो कैदियों में जागरूकता, पश्चाताप और आत्म-उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं।