नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह, जो हाल ही में कुल्लू के बुनकरों के एक समूह से जुड़े हैं, का कहना है कि हथकरघा उद्योग से उनका खास लगाव है।
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह, जो हाल ही में कुल्लू के बुनकरों के एक समूह से जुड़े हैं, का कहना है कि हथकरघा उद्योग से उनका खास लगाव है।
पिछले सप्ताह कुल्लू में राजेश प्रताप और भुट्टिको की सहभागिता में एक फैशन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मेरिनो वूल की फैशन यात्रा को दर्शाया गया था।
राजेश प्रताप ने एक बयान में कहा, “हथकरघा उद्योग से मेरा खास लगाव है। यह मेरे लिए प्रमुख प्रेरणास्रोत्र है। मुझे मेरिनो वूल बेहद पसंद है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि इसके साथ काम करना बेहद आसान है।”
भारतीय टेक्सटाइल्स के प्रयोग और इकत के काम के लिए मशहूर डिजाइनर ने पुरुषों के लिए और महिलाओं के लिए संग्रह पेश किए। उनके विशेष संग्रह के आकर्षण का केंद्र भुट्टिको था।