नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। वैश्विक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी-हनीवेल कनेक्शन ने गुरुवार को अपने कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भारतीय बाजार में उतारे, जिनमें सर्ज प्रोटेक्टर्स, केबल्स, कार चार्जर्स और एडॉप्टर्स प्रमुख हैं।
ये सभी उत्पाद तीन साल की वारंटी और आसान रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ उपलब्ध होंगे। विभिन्न माध्यम से दुनिया भर की 20 फीसदी जनसंख्या तक अपनी पहुंच रखनी वाली इस कम्पनी ने अपने नए उत्पादों के माध्यम से भारत के घर-घर में लोकप्रिय नाम बनने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि 339 रुपये की कीमत से शुरू होनेवाले इन उत्पादों की बिक्री देश भर में 22 सितंबर से शुरू होगी। कम्पनी के मुताबिक अगले पांच साल में उसका लक्ष्य देश में इलेक्ट्रानिक इशेंशियल्स मार्केट का 15 से 20 फीसदी हिस्सा अपने कब्जे में लेना है।
हनीवेल इंडिया के अध्यक्ष विकास चढ्डा ने बताया, “हर कोई अपने गैजेट की बेहतर कनेक्टिविटी और ऑपरेटिविटी चाहता है। इस लांचिंग से भारतीय उपभोक्ता बाजार में हनीवेल की उपस्थिति का विस्तार होगा। शुरुआत में हम 30 शहरों से ऑफलाइन बिक्री शुरू कर रहे हैं और बाद में इसका विस्तार किया जाएगा।”
सिक्योर कनेक्शन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित आनंद ने कहा, “हमारी इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद ब्रांड बनने की ख्वाहिश है। हम हनीवेल इलेक्ट्रॉनिक इशेंसियल्स के नए उत्पादों को लांच करते हुए काफी उत्साहित है।”
हनीवेल भारत में 80 साल से मौजूद है। यह 125 साल से अधिक पुरानी मल्टीनेशनल कम्पनी है और अपने उत्पादों के माध्यम से अरबों लोगों तक पहुंच रखती है। विकास चड्ढा ने कहा कि इलेक्ट्रानिक इशेंशियल्स के लांच के साथ कम्पनी यहां इन उत्पादों की मांग को पूरा करने के साथ-साथ खुद को एक जाना-पहचाना नाम के तौर पर स्थापित करना चाहती है।