मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्मकार विक्रम भट्ट की ‘क्रिएचर 3डी’, ‘मिक्टर एक्स’ और ‘लव गेम्स’ जैसी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उनका कहना है कि हमारा समाज विफलता से डरता है।
मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्मकार विक्रम भट्ट की ‘क्रिएचर 3डी’, ‘मिक्टर एक्स’ और ‘लव गेम्स’ जैसी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उनका कहना है कि हमारा समाज विफलता से डरता है।
भट्ट ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि अगर आपकी पिछली कुछ फिल्में सफल नहीं हुईं तो इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है। मुझे लगता है कि कि हमारा समाज विफलता से डरता है। हम सभी चीजें इसी मकसद से करते हैं ताकि हम असफल न हों, लेकिन असफल न होने का एक ही तरीका है कि फिल्म ही न बनाई जाए।”
उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा ही कुछ अलग करने की कोशिश की है..मैं हमेशा दर्शकों को कुछ नया देने की कोशिश करता हूं। उन्हें वह पसंद भी आ सकता है और नहीं भी, लेकिन आप मेरी कोशिशों पर संदेह नहीं कर सकते। “
भट्ट की फिल्म ‘राज रीबूट’ में इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा हैं।