मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस समूह ने सोमवार को कहा कि देश में उनके किसी कार्यालय में तलाशी या छापेमारी नहीं हुई है।
रिलायंस समूह ने यहां एक बयान जारी कर कहा, “पुलिस अधिकारियों ने देश में कहीं भी रिलायंस समूह के किसी भी कार्यालय में तलाशी या छापा नहीं मारा है।”
“रिलायंस पॉवर के सिर्फ एक कर्मचारी के कार्यालय की तलाशी ली गई है और इसमें किसी तरह की कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।”
रिलायंस समूह ने कहा है कि हमें नहीं पता कि किन परिस्थितियों में उस कर्मचारी की गिरफ्तारी हुई है। हम प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।
बयान में कहा गया है, “हम अपने सभी कारोबारी सौदों में नैतिकता के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते हैं।”
कंपनी ने करोड़ों निवेशकों को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों- रिलायंस कैपिटल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस पॉवर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में अपने बयान की प्रति दर्ज करा दी है।