नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। डीएचएफएल प्रेमरिका लाईफ इंश्योरेंस (डीपीएलआई) कम्पनी ने गुरुवार को अपने पहले ऑनलाईन डायरेक्ट टू कस्टमर प्रोडक्ट-डीएचएफएल प्रेमरिका डेंगू शील्ड के साथ हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में प्रवेश किया। कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अनूप पैबी का मानना है कि डेंगू शील्ड के माध्यम से उनकी कम्पनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सरोकारों को पूरा करने का प्रयास करेगी।
डेंगू शील्ड एक परंपरागत निश्चित लाभ व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है। डीपीएलआई ने डेंगू शील्ड पर जागरुकता बढ़ाने के लिए इट्जकैश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। देश और खासकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीपीएलआई का यह हेल्थ इंश्योरेंस आम लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।
इसी पर बात करते हुए पैबी ने कहा, “डीएचएफएल ग्रुप के अंग के रूप में हम लाखों भारतीयों का जीवन बेहतर बनाने के लिए अपने चेयरमैन कपिल वधावन के विजन से प्रेरित हैं। डेंगू शील्ड आम भारतीयों को डेंगू के वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए बीमा सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में हमारा पहला कदम है और हम इसे एक सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर भी देख रहे हैं।”
बकौल पैबी, ‘हम मानते हैं कि डेंगू हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उन लाखों भारतीयों को सार्थक सुरक्षा प्रदान करेगा, जो साल में काफी लम्बे समय तक डेंगू के खतरे में रहते हैं। हमारे लिए इट्जकैश के साथ हमारी साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है एवं यह साझेदारी डेंगू के वित्तीय नुकसान एवं हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट -डेंगू शील्ड द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाएगी।”
डीएचएफएल प्रेमरिका डेंगू शील्ड को ऑनलाईन खरीदा जा सकता है। यह बहुत ही किफायती प्रोडक्ट है, जिसकी प्रीमियम मात्र 1 रुपये प्रतिदिन से शुरू होती है। पेमेंट की रसीद एवं कवर पुष्टिकरण पत्र तत्काल तैयार कर दिया जाता है एवं पॉलिसी, कवर खरीदने के 72 घंटों के अंदर ग्राहक को डिजिटल रूप में डिलीवर कर दी जाती है।
इसकी क्लेम की प्रक्रिया भी बहुत सरल है, जिसमें ग्राहक को डेंगू एवं 48 घंटे के अस्पताल में भर्ती होने का का प्रमाण जमा करना होता है। इसके लिए विस्तृत बिल की भी जरूरत नहीं है। व्यक्ति 25,000 रु. से लेकर 50,000 रु. के बीच बीमा राशि का कवर ले सकता है। डेंगू शील्ड में एकल और वार्षिक प्रीमियम भुगतान हैं, जिनमें उपभोक्ता को एकल प्रीमियम पेमेंट पर 21 प्रतिशत तक की छूट का लाभ भी मिल सकता है।
अनूप पैबी ने कहा कि उनकी कम्पनी अपने इस प्रोडक्ट को सफल बनाने के प्रयासों के साथ-साथ डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी काम करेगी और इसके लिए विभिन्न जनसंचार माध्यमों को उपयोग में लाया जाएगा। जहां तक सामाजिक सरोकारों की बात है तो इस पर कम्पनी स्वतंत्र रूप से काम करेगी।
पैबी ने कहा, “हम एक ऐप बनाएंगे, जिसके जरिए प्लेटलेट डोनर और प्लेटलेट चाहने वाले रजिस्टर कर सकते हैं। अगर किसी को प्लेटलेट की जरूरत है तो ऐप के माध्यम से उससे सम्पर्क करके उसे प्राप्त कर सकता है। साथ ही हम लोगों से उनके सुझाव मांगेगे और हर एक कारगर सुझाव को अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा। हमारा यह लक्ष्य है कि डेंगू मरीज को बेहतरीन इलाज मिल सके।”