डुनेडिन, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मैच में रविवार को मिली संघर्षपूर्ण जीत पर संतोष जताते हुए श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने स्वीकार किया किया कि विश्व कप के लिहाज से टीम को अपने खेल के स्तर में सुधार करना होगा।
अफगानिस्तान से मिले 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका एक समय 51 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन जयवर्धने और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (44) ने 126 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचाया।
श्रीलंका ने रविवार को युनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच को 10 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत लिया।
मैथ्यूज ने मैच के बाद कहा, “मैं राहत महसूस कर रहा हूं। इस मैच में हम जरूर वापसी करने में कामयाब रहे लेकिन हमें अपना स्तर और बढ़ाना होगा ताकि हम शीर्ष टीमों का मुकाबला कर सकें।”
मैथ्यूज ने हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा की तारीफ करते हुए कहा उनकी पारी अविश्वसनीय रही।
परेरा ने इस मैच में 26 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी हासिल किया।