नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने बैंको से आग्रह किया है कि गरीब लोगों को बैंक खाता खोलने दें, क्योंकि हम देश में वित्तीय समावेश को मजबूत बनाना चाहते हैं।
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर लाल किले से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बैंकों के दवाजे गरीबों के लिए नहीं खुलते। हमने निश्चय किया है कि इसे खत्म करना होगा। हम वित्तीय समावेश को मजबूत करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “गरीबों को वित्तीय प्रणाली में शामिल करने के लिए जरूरी है कि बैंकों में उनके खाते हों।”
मोदी ने कहा, “देश में 17 करोड़ लोगों ने जनधन योजना के तहत बैंकों में खाते खुलवाए।”
उन्होंने कहा, “आखिरकार बैंक किनके लिए होते हैं, गरीबों के लिए।”