कोलकाता , 28 नवंबर (आईएएनएस)। एटलेटिको दे कोलकाता के कोच एंटोनियो लोपेज हाबास ने कहा है कि उनकी टीम मैच दर मैच मानसिक तौर पर मजबूत होती जा रही है।
आईएसएल के दूसरे संस्करण में एटीके ने शुक्रवार को पुणे एफसी सिटी को 4-1से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह इस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है।
हाबास ने मैच के बाद कहा, “हम हर मैच के साथ मानसिक तौर पर मजबूत हुए हैं। यही कारण है कि हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। फुटबाल मानसिक शक्ति का खेल है और इसमें हारकर जीतने की अहमियत रहती है।”
एटीके ने लगातार तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बनाया है और प्रशंसक इसे एक जादू के तौर पर देख रहे हैं।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर हबीस ने कहा, “यह कोई जाद नहीं बल्कि अनुशासन है। यह प्रतिभा का कमाल है। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।”