हरारे,1 जुलाई (आईएएनएस)। फखर जमान (61) और आसिफ अली (नाबाद 41) की उपयोगी पारियों के बाद अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज के पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को जिम्बाब्वे को 74 रन से करारी मात दी।
सीरीज की तीसरी टीम आस्ट्रेलिया है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 182 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मेजबान जिम्बाब्वे को 17.5 ओवर में 108 रन पर ढेर कर दिया।
जिम्बाब्वे के लिए टेरीसाई मुस्कांदा ने 35 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 43 और सलामी बल्लेबाज सोलोमोन मिरे ने 29 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की बदौलत 27 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज, उस्मान खान, हसन अली और मोहम्मद हफीज ने दो-दो विकेट झटके।
वर्ल्ड नंबर-1 पाकिस्तान की ओर से जमान ने 40 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए जबकि अली ने 21 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के उड़ाए। इसके अलावा अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने 24 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। अली को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।