नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय शास्त्रीय संगीत विशारद पद्मविभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने रविवार शाम यहां अपने बासुरी वादन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नई दिल्ली के चिन्मय फाउंडेशन में परिचय फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘डिवाइन फ्लूट’ नामक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोगों ने पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के बासुरी वादन का रसास्वादन किया।
इस अवसर पर हरि प्रसाद चौरसिया ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं ऐसे कार्यक्रम में भाग ले रहा हूं जो समाज में रहने वाले अलग-थलग पड़े लोगों के लिए आयोजित किया गया है।”
कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर परिचय फॉउंडेशन की अध्यक्ष रोजलिन पट्सनी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पट्सनी ने बताया कि परिचय फाउंडेशन विगत कई सालों से दिल्ली, ओडिशा और बिहार की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए काम करता आ रहा है।
इस कार्यक्रम से उनका उद्देश्य उन बच्चों के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना और उनके उपयोग के लिए धन एकत्रित करना है।