मुंबई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। गायिका व अभिनेत्री सोफी चौधरी अपनी हालिया गीत ‘साजन मैं नाचूंगी’ के लिए खूब तारीफ पा रही हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर हरियाणवी महिलाओं को अपने गाने पर नृत्य करती देख वह हैरान रह गईं।
पारंपरिक परिधानों में महिलाओं ने सोफी के गाने पर नृत्य किया।
सोफी ने इसका वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया ,”एक और! यह बहुत प्यारा है। ‘साजन मैं नाचूंगी’ पर हरियाणवी नृत्य”।
सोफी ने अपने बयान में कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए सफलता का पैमाना यह नहीं है कि कितने गाने हिट हुए, बल्कि यह है कि गाने देशभर में पहुंच बनाने में कितने कामयाब हुए।”
यूट्यूब पर 27 अगस्त को रिलीज हुए ‘साजन मैं नाचूंगी’ को अब तक करीब 40 लाख लोग देख चुके हैं।