लॉस एंजेलिस, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। हॉरर फिल्म निर्माता हर्शेल गॉर्डन लेविस का सोमवार को 87 साल की आयु में निधन हो गया। ‘ब्लड फीस्ट’ और ‘टू थाउजेंड मैनियाक्स’ जैसी खूनी भयावह विषयों पर आधारित फिल्मों को बनाने के कारण उन्हें खूनी (हिंसात्मक खून) जनक के रूप में भी जाना जाता है।
लॉस एंजेलिस, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। हॉरर फिल्म निर्माता हर्शेल गॉर्डन लेविस का सोमवार को 87 साल की आयु में निधन हो गया। ‘ब्लड फीस्ट’ और ‘टू थाउजेंड मैनियाक्स’ जैसी खूनी भयावह विषयों पर आधारित फिल्मों को बनाने के कारण उन्हें खूनी (हिंसात्मक खून) जनक के रूप में भी जाना जाता है।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, फेसबुक पर ‘समथिंग वेयर्ड वीडियो’ वितरक कंपनी ने लेविस की निधन की सूचना दी।
पेंसिल्वेनिया राज्य के पिट्सबर्ग शहर में 1929 में लेविस का जन्म हुआ था। लेविस ने कॉलेज में पत्रकारिता की पढ़ाई की और बाद में मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर बने।
मियामी में 1963 में बनी ‘ब्लड फीस्ट’ को हॉरर शैली के पुट में बनी पहली फिल्म माना जाता है।
लेविस ने ‘अ टेस्ट ऑफ ब्लड’, ‘द विजार्ड गोर’, ‘द ग्रूजम टूसम’, ‘स्कम ऑफ द अर्थ’, और ‘शी-डेविल्स ऑन व्हील्स’ जैसी कई डरावनी फिल्में बनाई हैं।
एक फिल्म निर्माता होने के अलावा, लेविस ने कॉलेज में अंग्रेजी साहित्य पढ़ाया। रेडियो में काम किया और विज्ञापन फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया। उन्होंने विपणन और कॉपी-लेखन पर कुछ पुस्तकें भी लिखी।